Last Updated: Tuesday, August 2, 2011, 07:39

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में हुए दूसरे टेस्ट में इयान बेल के रन आउट के बाद उन्हें वापस क्रीज पर बुलाने से भले ही कप्तान धोनी की खेलभावना की तारीफ हो रही हो लेकिन इस तारीफ के असली असली हकदार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं.
महेंद्र सिंह धोनी बेल को वापस बुलाए जाने पर सुर्खियों में हैं और वाहवाही बटोर रहे हैं. लेकिन अब यह बात सामने आ रही है क वह सचिन तेंदुलकर थे जिनके दखल के बाद इयान बेल को बल्लेबाजी के लिये वापस बुलाया गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच नाटिंघम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में बेल अजीबोगरीब स्थिति में रन आउट हो गये थे.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने अंपायर द्वारा बेल को रन आउट करार दिए जाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लावार की अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया था. लेकिन चायकाल के दौरान डे्रसिंग रूम में बैठे तेंदुलकर ने धोनी को सलाह दी कि बेल को वापस क्रीज पर बुलाया जाए. सचिन की सलाह के बाद ही धोनी ने चायकाल के बाद बेल को वापस क्रीज पर बुलाया लिया. और उनके खिलाफ अपनी अपील वापस ले ली.
First Published: Tuesday, August 2, 2011, 13:09