सचिन ने संन्यास की बातों को किया खारिज

सचिन ने संन्यास की बातों को किया खारिज

सचिन ने संन्यास की बातों को किया खारिज नई दिल्ली : भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज किया है। तेंदुलकर ने कहा कि उनका काम क्रिकेट खेलना है और वह अपना काम जारी रखेंगे। पिछले कुछ समय से चल रही संन्यास की अटकलों पर तेंदुलकर ने विराम लगा दिया है। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो तेंदुलकर ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि जब तक वह चाहेंगे, तब तक वह खेलेंगे।

मुझे लगता है कि लोग मुझसे कई बार यह सवाल पूछ चुके हैं। पहली बार 2005 में मुझसे पूछा गया था। लोगों का काम है सवाल पूछना और मेरा काम है खेलना। एक दिन पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम पोलक ने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के खराब प्रदर्शन पर वह दुखी हैं।

पोलक ने गुरुवार को फेसबुक पर लिखा कि मैं पूरे उत्साह से आईपीएल देख रहा हूं। तेंदुलकर और पोंटिंग जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे काफी निराश हूं। दोनों जब आउट होते हैं तो काफी झटका लगता है। वरिष्ठ खिलाड़ियों की राय के जवाब में तेंदुलकर ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने क्रिकेट खेला है, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने नहीं खेला है। मैं इन सबके विचारों से चिंतित नहीं हूं। आपको एक तालमेल बनाना होता है। दिन के अंत में आपको वही करना होता है जिसका आप हर दिन अभ्यास करते हैं। ट्विटर से जुड़ने के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि वह इस साइट के साथ इसलिए जुड़े, क्योंकि कोई व्यक्ति उनके झूठे अकाउंट के जरिये उनके प्रशंसकों को गुमराह कर रहा था।

तेंदुलकर ने कहा कि मैं ट्विटर के साथ इसलिए जुड़ा क्योंकि कोई मेरी जगह कोई और बयान जारी कर रहा था। लेकिन अब मैं इसके जरिये कैंसर पीड़ितों के लिए राशि एकत्रित करने का प्रयास कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि इसके जरिये बच्चों को लाभ हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 21:59

comments powered by Disqus