Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 09:09
.jpg)
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर अधिकारी और आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने आज इन खबरों को खारिज किया कि सचिन तेंदुलकर को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए बाध्य किया गया। शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह से तेंदुलकर का फैसला था।
आईपीएल आयुक्त ने कहा कि सचिन तेंदुलकर पर खेल के इस प्रारूप से संन्यास लेने का कोई दबाव नहीं था। यह फैसला खिलाड़ी को करना है कि उसने संन्यास लेना है या नहीं। मुझे लगता है कि उसने सही समय पर सही फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि यह उचित समय में किया गया उचित फैसला है कि वह एकदिवसीय मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। मीडिया में इस तरह की खबरें आई थी कि तेंदुलकर की खराब फार्म को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए बाध्य किया। शुक्ला ने हालांकि इन खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की नीति बिलकुल साफ है कि यह फैसला खिलाड़ी को करना है कि उसे कब खेल के किसी एक प्रारूप या पूरे कैरियर से संन्यास लेना है। यह पूरी तरह से खिलाड़ी का फैसला है। हम किसी खिलाड़ी को बाध्य नहीं करते और ना ही सलाह देते हैं। हम कोई दबाव नहीं बनाते। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 09:09