सचिन पर लग सकता है जुर्माना - Zee News हिंदी

सचिन पर लग सकता है जुर्माना



मुंबई. अपने नए घर में प्रवेश करते ही बंबई नगर निगम (बीएमसी) सचिन तेंदुलकर के लिए आपत्ति बन सकता है. सचिन अपने इस पांच मंजिले आलिशान बंगले में शिफ्ट तो हो गए, लेकिन इसी बंगले की अपत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना प्रवेश से उन पर जुर्माना लग सकता है.

 

सूत्रों के अनुसार इस स्थानीय निकाय से बिना प्रमाण पत्र लेने की बजह से सचिन ने नियमों का उल्लंघन किया है. जानकारी के अनुसार सर्टिफिकेट मिलने की प्रक्रिया में कम से कम दस दिन लग सकते हैं. बंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी के मुताबिक इस क्रिकेटर को जुर्माना भरना होगा , क्योंकि सर्टिफिकेट हासिल किए बिना घर में रहकर उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. तेंडुलकर का नया बंगला बांद्रा की क्रॉस पैरी रोड पर है.

 

सचिन का जुर्माना माफ करने के आदेश



वहीं एक नए आदेश में महाराष्ट्र सरकार ने सचिन तेंदुलकर पर बीएमसी द्वारा लगए गए  जुर्माने को माफ करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के कपड़ा मंत्री आरिफ नसीम खान ने बीएमसी के आयुक्त सुबोध कुमार को गुरुवार को कहा कि सचिन पर लगी पेनल्टी को माफ कर उन्हें नए बंगले में रहने की इजाजत दे दी जाए. नसीम खान मुंबई उपनगरीय मामलों को देखने का भी जिम्मा संभाल रहे हैं.

 

गौरतलब है कि सचिन ने बुधवार को जब अपने बंगले में शिफ्ट किया तो शिव सेना के मेयर श्रद्धा जाधव ने कहा था कि नियमों के मुताबिक उन्हें पेनल्टी भरनी होगी. लेकिन नसीम खान ने कहा, "सचिन एक विशिष्ट हस्ती हैं. उनकी लोकप्रियता और देश के लिए योगदान के लिए उन्हें माफ कर देना चाहिए.”

First Published: Friday, September 30, 2011, 13:16

comments powered by Disqus