‘सचिन पर संन्याकस लेने का दबाव बनाना गलत’

‘सचिन पर संन्यास लेने का दबाव बनाना गलत’

‘सचिन पर संन्यास लेने का दबाव बनाना गलत’
नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का कोहिनूर और विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते हुए पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा है कि उन पर संन्यास लेने का दबाव बनाना गलत है और उन्हें खुद यह फैसला लेने का अधिकार देना चाहिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में नाकामी के बाद एक बार फिर तेंदुलकर को कई पूर्व क्रिकेटरों ने संन्यास लेने की सलाह दे डाली है, जिनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान शामिल हैं।

कादिर ने कहा कि इमरान खान ने कहा है कि खिलाड़ी को शिखर पर पहुंचकर संन्यास ले लेना चाहिए जो गलत नहीं है। लेकिन सचिन एक खास खिलाड़ी है और उनका दर्जा बहुत उंचा है। वह भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के कोहिनूर है और उन्हें खुद फैसला लेने की सहूलियत होनी चाहिये कि उन्हें कब तक खेलना है। कराची में 1989 में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सचिन को पहले मैच में गेंदबाजी कर चुके कादिर ने कहा कि सचिन ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।

कुदरत ने उन्हें खास हुनर से नवाजा है और ऐसा खिलाड़ी एक युग में एक ही होता है। वह वतनपरस्त भी है और जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह भारतीय क्रिकेट को कुछ दे नहीं पा रहे, वह खुद खेल को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कहा कि सचिन की आलोचना करने वालों से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि पिछले 20 साल में उनकी उपलब्धियों को, उनके रिकार्ड को देखें । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:52

comments powered by Disqus