सचिन सांसद के रुप में आज लेंगे शपथ ! - Zee News हिंदी

सचिन सांसद के रुप में आज लेंगे शपथ !



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली:  सूत्रों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर आज संसद में राज्यसभा के सदस्य के रुप में शपथ ले सकते हैं।

 

सचिन तेंदुलकर गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे थे। वहां उन्‍हें राज्‍यसभा के लिए मनोनीत करवाने की पेशकश की गई। सचिन के हामी भरने के बाद सरकार की ओर से सिफारिश की गई, जिस पर राष्‍ट्रपति ने अपनी मुहर लगा दी।

 

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने गुरुवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा को राज्यसभा के लिए मनोनयन को मंजूरी दे दी। तीनों महत्वपूर्ण हस्तियों के मनोनयन को गुरुवार देर शाम राष्ट्रपति ने संविधान की धारा 80 के तहत मंजूरी दे दी । इसके तहत राष्ट्रपति को 250 सदस्यीय उच्च सदन में 12 सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार होता है।

 

संविधान की धारा 80 के तहत साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव या विशेष जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को संसद के उच्च सदन का मनोनयन किया जाता है ।

 

राज्यसभा के लिए तेंदुलकर को नामांकित किए जाने के फैसले को हैरानी के साथ देखा जा रहा है क्योंकि पिछले लंबे समय से उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने इस साल मार्च में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 शतक पूरे किये हैं।

First Published: Friday, April 27, 2012, 12:53

comments powered by Disqus