Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 19:44

मुंबई : वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने यहां उनके घर पहुंचे। आधुनिक युग के दो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच हुई इस मुलाकात का कार्यक्रम संभवत: पहले से तय नहीं था।
तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर आज सुबह अपनी और लारा की तस्वीर डाली। लारा के संदर्भ में तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा, अंदाजा लगाइए कौन मुझसे मिलने घर पहुंचा? एक शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन मित्र। लारा ने हाल में तेंदुलकर का समर्थन करते हुए कहा था कि उनमें एक से दो साल का क्रिकेट अभी बचा है। उन्होंने उस समय तेंदुलकर का साथ दिया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला में इस दिग्गज बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास लेने की मांग तेज हो गई थी।
लारा ने कहा था, मुझे पता है कि वह पहले ही खेल के ट्वेंटी20 प्रारूप में खेलना छोड़ चुका है। मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि वह 50 ओवर के प्रारूप में अब भी खेल रहा है या नहीं। लेकिन शायद उसके अंदर अभी एक से दो साल का टेस्ट क्रिकेट बचा है।
तेंदुलकर से एक साल बाद अपने करियर की शुरूआत करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने कहा कि तेंदुलकर बेजोड़ हैं और वह जब भी संन्यास लेने का फैसला करेगा तो विश्व क्रिकेट को उसकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उसने (तेंदुलकर) शानदार प्रदर्शन किया है। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने शायद 15 या 16 बरस की उम्र में खेलना शुरू किया और अब भी खेल रहा है। उसने शायद मुझसे एक या दो साल पहले खेलना शुरू किया और मेरे संन्यास लेने के पांच साल बाद भी खेल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 13:42