Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 05:43
इंदौर: क्रिकेट मैचों पर अवैध रूप से होने वाली सट्टेबाजी को विश्वव्यापी मुद्दा करार देते हुए वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस कैंसर को जड़ से खत्म करना चाहता है।
सिंधिया बीसीसीआई की वित्त समिति के अध्यक्ष भी हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के एक कार्यक्रम में उन्होंने देर रात संवाददाताओं से कहा, ‘क्रिकेट में सट्टेबाजी पूरी दुनिया में व्याप्त मुद्दा है। यह केवल भारत ,पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया या अन्य किसी देश से जुड़ा मुद्दा नहीं है।’
उन्होंने भारत के क्रिकेट की अवैध सट्टेबाजी के अंतरराष्ट्रीय गढ़ बनने की खबरों पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा, ‘बीसीसीआई से जुड़ा होने के नाते मैं भरोसा दिलाता हूं कि देश का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सट्टेबाजी के इस कैंसर का जड़ से खात्मा करने के लिये संकल्पित है।’
एमपीसीए अध्यक्ष ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शतकों का शतक पूरा करने के कीर्तिमान पर बधाई देते हुए कहा, ‘मैं एक क्रिकेटप्रेमी भारतवासी के रूप में उम्मीद करूंगा कि तेंदुलकर इसी चमक के साथ आगे भी खेलते रहें, क्योंकि उनमें अब भी बहुत क्षमता है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 11:14