सत्यव्रत ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

सत्यव्रत ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली : भारत के सत्यव्रत कादियान ने बुल्गारिया के सोफिया में विश्व जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के 96 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। सत्यव्रत ने कल तुर्की के अली बोसेग्लू को हराकर प्रतियोगिता में भारत का पदक का खाता खोला।

इससे पहले सत्यव्रत को सेमीफाइनल में आर्मेनिया के विक्टर काजिश्विली के खिलाफ पहले चरण में ही हार का सामना करना पड़ा। सत्यव्रत ने कजाखस्तान और ईरान के पहलवान सहित तीन पहलवानों को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।

अन्य वर्गों में हालांकि भारत को मायूसी हाथ लगी। एशियाई जूनियर चैम्पियन मंगल कादयान 50 किग्रा वर्ग में अपने पहले ही मुकाबले में बुल्गारिया के मेहमद जेती फेरेम से हार गए। प्रवीण (60 किग्रा) को दूसरे दौर में करीबी मुकाबले में जार्जिया के शोटा फारटेनाद्जे के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

प्रदीप ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में दक्षिण कोरिया के सुंग चान पार्क को हराया लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें रूस के एलेन जासीव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रूस के पहलवान के फाइनल में पहुंचने पर प्रदीप को रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिला।

प्रदीप ने रेपेचेज के पहले दौर में स्विट्जरलैंड के निकोलस पीटर क्रिस्टेन को 2-3, 6-0 से हराया लेकिन वह अगले दौर में स्थानीय एनगिन राशिद इस्माइल के हाथों शिकस्त के साथ पदक की दौड़ से बाहर हो गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 14:37

comments powered by Disqus