Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 05:28

कोलकाता। भारत के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा करेंगे. कोच अर्माडो कोलाको की देखरेख वाली राष्ट्रीय टीम से बाहर हुए भूटिया को इंग्लैंड दौरे के लिए 32 सम्भावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.
इस दौरे के लिए टीम गुड़गांव के हेरिटेज स्कूल में अभ्यास कर रही है. भूटिया ने कहा है कि चोट के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है. भूटिया पिंडली में चोट के कारण खुद को अंडर-23 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए उपयुक्त नहीं मान रहे हैं. इस दौरे में भारतीय टीम पाकिस्तान सहित तीन देशों के साथ दोस्ताना मुकाबले खेलेगी.
सूत्रों के अनुसार वो बुधवार को द्वारका सेक्टर-19 स्थित फुटबॉल हाउस में संवाददाताओं को सम्बोधित कर सन्यास की घोषणा करेंगे.
अपने कैरियर में भूटिया ने 109 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 43 गोल किए हैं, लेकिन चोट के कारण वह कोलासो की भविष्य की रणनीति में शामिल नहीं हैं. यही कारण है कि वह एशिया कप अभियान से भी दूर रहे. भूटिया ने बीते गुरुवार को कहा था, ‘मैं अंतर्राष्ट्रीय खेल जारी रखूंगा या नहीं, इस बारे में जल्द ही घोषणा करूंगा. मेरे लिए यह वक्त बहुत संघर्षभरा है क्योंकि मैं लगातार चोट से परेशान चल रहा हूं.’
इससे पहले भूटिया ने मोहन बागान के साथ मतभेद भुलाते हुए मंगलवार को सम्मान समारोह के लिए अपने पूर्व क्लब में आने का फैसला किया. पूर्व कप्तान ने सम्मान समारोह के बाद कहा, 'जो हुआ वह अतीत की बात है. मैंने क्लब के साथ मतभेदों को भुला दिया है और फिलहाल मेरा ध्यान देश में फुटबॉल के विकास पर है.'
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 11:30