Last Updated: Monday, May 14, 2012, 13:13
नई दिल्ली : भारत के परिमार्जन नेगी एशियाई शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 19 वर्षीय नेगी ने रविवार को वियतनाम की राजधानी हो ची मिन्ह में खिताबी जीत हासिल की थी। अब वह विश्व कप सीरीज में एशिया का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। इस सीरीज के माध्यम से खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप साइकिल में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल करते हैं।
नेगी यह खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले 2003 में के. शशिकिरण और 2011 में पेंडल्या हरिकृष्णा ने यह खिताब जीता था।
नेगी ने 2010 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती थी। इसके अलावा वह 2008 में फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट और 2009 में कोपेनहेगन में पोलिटिकेन कप जीतने में सफल रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 18:43