सभी मायनों में आस्ट्रेलिया से बेहतर है इंग्लैंड: वान--Michael Vaughan says England better than Australia in every department

सभी मायनों में आस्ट्रेलिया से बेहतर है इंग्लैंड: वान

सभी मायनों में आस्ट्रेलिया से बेहतर है इंग्लैंड: वानलंदन : पहले दो टेस्ट में आस्ट्रेलिया की करारी हार से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड भी खुश है और पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि ब्रिटिश टीम हर मामले में आस्ट्रेलिया से बेहतर है। हैदराबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया की चार दिन के भीतर पारी से हार के बाद वान ने ट्विटर पर कहा ,‘‘ ब्रेकिंग न्यूज। जिस किसी ने भी एशेज श्रृंखला के लिये पांच दिन के टिकट खरीदे हों, उसे पूरा पैसा वापिस मिलेगा क्योंकि आस्ट्रेलिया पांच दिन तक खेल ही नहीं पाएगा।’’ हैदराबाद क्रिकेट संघ ने भी आखिरी दिन का पैसा वापिस लौटाने का फैसला किया है।

वान ने आस्ट्रेलिया के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा ,‘‘ एक महान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को क्या कहेंगे। रिटायर्ड।’’ आस्ट्रेलियाई मीडिया भी नतीजों से चिंतित है। उसने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में यह संकट पैदा नहीं होना चाहिये था। खास तौर पर तब तो कतई नहीं जब एशेज सिर्फ 16 सप्ताह बाद है।’’ वान ने कहा कि आस्ट्रेलिया के मौजूदा फार्म को देखते हुए लगता नहीं कि वे एशेज श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड को कोई चुनौती दे सकेंगे। वान ने कहा ,‘‘ मैं अहंकारी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम हर मायने में आस्ट्रेलिया से बेहतर है। इंग्लैंड के पास बेहतर गेंदबाज, स्पिनर और शीर्ष छह बल्लेबाज हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 15:32

comments powered by Disqus