Last Updated: Friday, April 13, 2012, 09:34
शंघाई : विश्व में मोटरस्पोर्ट्स को नियंत्रित करने वाली सर्वोच्च संस्था-इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (एफआईए) ने शुक्रवार क कहा कि बहरीन ग्रां पी-2012 अपने निर्धारित समय पर होगा। इस ग्रां पी का आयोजन अगले सप्ताह होना है।
एफआईए ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, "एफआईए बहरीन में एफ-1 रेस कराने सम्बंधी तैयारियों से संतुष्ट है। एफआईए को लोगों, अधिकारियों और टीमों की सुरक्षा की चिंता है। इसे लेकर वह बहरीन में तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट है और इसी कारण गल्फ एयर बहरीन ग्रां पी को अगले सप्ताह ही आयोजित किया जाएगा।"
बहरीन ग्रां पी को राजनीति अस्थिरता के कारण बीते साल एफ-1 कैलेंडर से बाहर कर दिया गया था। इस सत्र में भी सुरक्षा कारणों को लेकर इस रेस के रद्द होने की सम्भावना दिख रही थी लेकिन एफआईए ने इस सम्बंध में सारी अटकलों को खत्म कर दिया है।
बहरीन ग्रां पी का आयोजन 20-22 अप्रैल को बहरीन अंतर्राष्ट्रीय सर्किट पर होना है। इस सप्ताहांत शंघाई में चीन ग्रां पी का आयोजन होना है और इसके बाद बहरीन ग्रां पी के लिए टीमों के पास एक सप्ताह का समय रह जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 15:04