सम्मान बचाने उतरेंगे वॉरियर्स के योद्धा - Zee News हिंदी

सम्मान बचाने उतरेंगे वॉरियर्स के योद्धा

पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के तहत पुणे वॉरियर्स इंडिया के होनहार शनिवार को घरेलू सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स को चुनौती देंगे। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सौरव गांगुली की कप्तानी वाली पुणे वॉरियर्स अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलेगी। वॉरियर्स की कोशिश जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेने की होगी जबकि प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी नाइटराइडर्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम (20 अंक) को पछाड़ने की होगी।

 

गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली नाटराइडर्स ने अब तक 15 मैचों से 19 अंक जुटाए हैं और तालिका में वह दूसरे स्थान पर है जबकि वॉरियर्स ने इतने ही मैचों में आठ अंक जुटाए हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। वॉरियर्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 45 रनों से हराया था जबकि नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 32 रनों से मात दी थी।

 

इस मुकाबले में वॉरियर्स के लिए खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में वॉरियर्स खुलकर खेलना चाहेगी और इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट से अपनी विदाई जीत के साथ करना चाहेगी। दूसरी ओर, नाइटराइडर्स की कोशिश अंतिम लीग मुकाबले में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में प्रवेश करने की होगी। वॉरियर्स के मुकाबले में नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलित है। गम्भीर आगे बढ़कर बल्ले से योगदान देकर टीम को प्रेरित कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 10:06

comments powered by Disqus