सरकार ने डाउ प्रायोजन पर IOC को पत्र लिखा - Zee News हिंदी

सरकार ने डाउ प्रायोजन पर IOC को पत्र लिखा

नई दिल्ली: आईओए के लगातार भेजे गये विरोध पत्रों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रुख में बदलाव नहीं आने कारण अब भारत सरकार ने भी आईओसी को पत्र लिखकर डाउ कैमीकल को लंदन ओलंपिक खेलों के प्रायोजन से हटाने के लिये कहा है। इस कंपनी का भोपाल गैस कांड से संबंध है। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को आईओसी को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है जिसमें डाउ को ओलंपिक प्रायोजन से हटाने के लिये कहा गया है।

 

इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने भी आईओसी को पत्र लिखे थे लेकिन उसकी मांग अस्वीकार कर दी गयी थी। आईओसी ने कहा कि वह 1984 में भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिये आईओए की चिंता को समझती है लेकिन डाउ कैमीकल का 2000 तक यूनियन कार्बाइड में कोई हिस्सा नहीं था।

 

आईओए ने डाउ कैमीकल के लंदन ओलंपिक का प्रायोजक बनने का लगातार विरोध किया था क्योंकि यूनियन कार्बाइड कंपनी का स्वामित्व अब उसके पास है। यह कंपनी भोपाल गैस कांड के लिये जिम्मेदार है जिसमें हजारों लोगों की जान चली गयी थी। आईओए ने आईओसी और लंदन ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति से डाल को खेलों के प्रायोजन से हटाने के लिये कहा था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 00:04

comments powered by Disqus