सलमान बट और आसिफ स्विट्जरलैंड रवाना

सलमान बट और आसिफ स्विट्जरलैंड रवाना

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ स्पाट फिक्सिंग मामले में लगे प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपनी अपील की सुनवाई के लिए स्विटजरलैंड रवाना हो गए।

बट ने रवाना होने से पहले कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि वहां हमें न्याय मिलेगा। मैंने खेल पंचाट में अपील दायर की है जिसमें मैंने खुद को बेगुनाह बताया है। मैंने कहा है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है।’ दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर स्पाट फिक्सिंग मामले में 2011 में प्रतिबंध लगाया गया था।

लंदन के क्राउन कोर्ट में बाद में उन पर मुकदमा चला और जेल की सजा काटकर वे पिछले साल स्वदेश लौटे। बट और आसिफ ने खेल पंचाट में अपील की जबकि आमिर ने ऐसा नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:40

comments powered by Disqus