Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 15:30

लंदन : काउंटी क्लब ससेक्स द्वारा निकाले जाने के बाद इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने बाकी बचे सत्र के लिए एसेक्स के साथ करार कर लिया है।
एसेक्स ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि ससेक्स ने 2013 के बाकी बचे मैचों के लिए मोंटी पनेसर के साथ करार किया है। वह लोन पर आधारित करार के तहत ससेक्स से हमारे यहां पहुंचेंगे और हमारे लिए छह काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेलेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि एसेक्स ने टॉम क्रैडॉक के स्थान पर पनेसर के साथ करार किया है, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से सत्र के बाकी बचे मैचों में खेलने को लेकर असमर्थता जाहिर की है। ससेक्स ने एक नाइटक्लब के बाहर शराब पीकर हंगामा करने और क्लब के बाउंसरों के ऊपर पेशाब करने से जुड़े मामले की जांच के बाद पनेसर को क्लब से बाहर कर दिया। इस व्यवहार के कारण पनेसर को पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में जगह नहीं मिली।
इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साइमन केरिगन को टीम में जगह देते हुए पनेसर को इस बात के संकेत दे दिए हैं कि खराब व्यवहार के कारण उनका करियर खतरे में है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 15:30