सहवाग का पेट गड़बड़, ईरानी कप से बाहर

सहवाग का पेट गड़बड़, ईरानी कप से बाहर

सहवाग का पेट गड़बड़, ईरानी कप से बाहरमुंबई : मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच शुरू होने से पहले शेष भारत एकादश को करारा झटका लगा क्योंकि कप्तान वीरेंद्र सहवाग पेट में गड़बड़ के कारण टीम से बाहर हो गए। सहवाग की जगह आफ स्पिनर हरभजन सिंह कप्तानी करेंगे।

खराब फार्म से जूझ रहे सहवाग के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले यह मैच फार्म में लौटने का सुनहरा मौका था। शेष भारत एकादश को मुंबई ने टास जीतकर बल्लेबाजी के लिये भेजा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:32

comments powered by Disqus