सहवाग को फील्डिंग करते समय अंगुली में लगी चोट

सहवाग को फील्डिंग करते समय अंगुली में लगी चोट

सहवाग को फील्डिंग करते समय अंगुली में लगी चोटगाजियाबाद : वीरेंद्र सहवाग को शनिवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में दिल्ली की गेंदबाजी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए दाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी। यह घटना लंच के बाद के सत्र में हुई जब इशांत शर्मा की गेंद मोहम्मद कैफ के बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े सहवाग के पास गई।

दिल्ली के कप्तान सहवाग ने कैच छोड़ दिया और गेंद बाउंड्री के लिए चली गई। इस दौरान हालांकि सहवाग की दायें हाथ की अनामिका अंगुली में चोट लगी। सहवाग को इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। सहवाग चाय के बाद के सत्र में क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे और मैच के बाद उन्हें अंगुली में पट्टी बांधे हुए देखा गया।

दिल्ली के कोच संजीव शर्मा ने हालांकि मैच के बाद कहा कि सहवाग दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए फिट हैं। उन्होंने कहा कि अंगुली में चोट लगी थी जिसे उपचार की जरूरत थी। इसमें कोई स्टिच नहीं लगा है और वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये फिट है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 10:02

comments powered by Disqus