Last Updated: Friday, December 9, 2011, 03:27
इंदौर-अहमदाबाद : वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन ने भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की 219 रनों की पारी को ‘असाधारण’ करार दिया है।
उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘सहवाग ने असाधारण पारी खेली। हालांकि, वह एक सपाट विकेट था। सहवाग ने इस विकेट पर बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैंने सोचा कि हमारे एक या दो बल्लेबाज इस पर टिक सकेंगे और हम लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ वेस्टइंडीज के टीम प्रबंधक ने कहा, ‘हमें पता था कि हमें बड़े स्कोर तक पहुंचना है। लेकिन हम इस बात से निराश हुए कि हमारे खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों की तरह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके।’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, हमारे कप्तान का रवैया बहुत सकारात्मक था और उनका कहना था कि अगर वे बड़ा स्कोर बना सकते हैं, तो हम भी बना सकते हैं।’ बहरहाल, रिचर्डसन ने सहवाग की ऐतिहासिक पारी की विवियन रिचर्डस की 189 रन की उस शानदार पारी से तुलना करने से इंकार कर दिया, जो उन्होंने 1984 में इंग्लंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेली थी। रिचर्डस की यह पारी उस वक्त एक दिवसीय मैचों में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के रूप में प्रतिष्ठित थी।
उन्होंने कहा, ‘मैं सहवाग की पारी की किसी दूसरे खिलाड़ी की पारी से तुलना नहीं करना चाहता। रिचर्डस ने वह पारी तब खेली थी, जब हम मैच में मुश्किल हालात में थे और उन्होंने माइकल होल्डिंग के साथ बड़ी भागीदारी की थी। वह विकेट मुश्किल था। यहां का विकेट आसान था।’ रिचर्डसन ने इस बात को भी खारिज किया कि वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज डेरेन ब्रावो की गैर मौजूदगी कैरेबियाई टीम की हार का सबब बनी। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी वक्त-वक्त पर चोटिल होते रहते हैं और हमें उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से बदलना होता है। हम तब भी मैच हारे हैं, जब ब्रावो टीम में शामिल थे।’
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जांटी रोड्स ने अहमदाबाद में कहा कि वह भारत के धुंआधार ओपनर सहवाग के एक दिवसीय मैच में 219 रन बनाये जाने से आश्चर्य में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘सहवाग तेज और बिना किसी डर के क्रिकेट खेलते हैं इसलिए मैंने उनसे दोहरा शतक लगाए जाने की अपेक्षा की थी।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 08:57