सहवाग बनेंगे शतकवीर, भज्जी का बढ़ा इंतजार

सहवाग बनेंगे शतकवीर, भज्जी का बढ़ा इंतजार

सहवाग बनेंगे शतकवीर, भज्जी का बढ़ा इंतजारनई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 54वें और भारत के नौवें क्रिकेटर बन जाएंगे लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज से लगभग साढ़े तीन साल पहले अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह को इसके लिये इंतजार करना पड़ेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला से पहले सहवाग और हरभजन दोनों के नाम पर 98-98 टेस्ट मैच दर्ज थे। सहवाग टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन पिछले डेढ़ साल से कोई टेस्ट नहीं खेल पाने वाले हरभजन की अंतिम एकादश में जगह तय नहीं है। भारत के दो मुख्य स्पिनरों आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा के अहमदाबाद में पहले टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए हरभजन को मुंबई में भी मौका मिलने की संभावना नहीं है।


वैसे सहवाग को भी भारत की तरफ से टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा करने के लिये कोलकाता में पांच दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक इंतजार करना पड़ेगा। असल में सहवाग ने एक मैच विश्व एकादश की तरफ से खेला था और इस तरह से भारत की तरफ से उनके नाम पर अभी 98 टेस्ट मैच ही दर्ज हैं। नवंबर 2001 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सहवाग श्रृंखला के शुरू से ही 100 मैच खेलने को लेकर उत्साहित थे।


इस आफ स्पिनर को पहले दो टेस्ट मैच के लिये टीम में रखा गया है। यदि भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करता है तो तभी हरभजन को मुंबई में मौका मिलेगा क्योंकि अहमदाबाद में पहले टेस्ट मैच में अश्विन और ओझा ने मिलकर 13 विकेट लिये थे। अश्विन हालांकि चार विकेट ले पाये थे लेकिन माना जा रहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विजयी टीम में किसी तरह का बदलाव करना पसंद नहीं करेंगे।

जहां तक सहवाग का सवाल है तो यह तय है कि वानखेड़े स्टेडियम में वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके लिये यह ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि यह उन सचिन तेंदुलकर का घरेलू मैदान है जिनके पर सर्वाधिक 191 टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड दर्ज है। जिन भारतीय क्रिकेटरों ने अब तक 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं उनमें तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ (164 ), वीवीएस लक्ष्मण (134 ), अनिल कुंबले (132 ), कपिल देव (131 ), सुनील गावस्कर (125 ), दिलीप वेंगसरकर (116) और सौरव गांगुली (113 ) शामिल हैं।

इंग्लैंड के कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट, पाकिस्तान के जावेद मियादाद और इंजमाम उल हक, वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ही अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा दिखा पाये हैं। अब तक कोई भी बल्लेबाज अपने 100वें मैच में दोहरा शतक नहीं बना पाया है। पोंटिंग ने अपना 100वां टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में सिडनी में खेला था और उस मैच की दोनों पारियों में शतक ( 120) और नाबाद 143 रन लगाये थे। स्मिथ अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में किया था।

सहवाग ने अभी तक 99 मैच में 50.89 की औसत से 8448 रन बनाये हैं जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:50

comments powered by Disqus