Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 04:46
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सरशिप के मसले पर सहारा और बीसीसीआई के बीच गुरुवार को होनेवाली बातचीत अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बातचीत में कोई ना कोई समाधान निकल सकता है। इन दोनों संस्थाओं ने क्रिकेट के स्पांसरशिप के अलावा अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए गुरुवार को को मुंबई में मिलने का फैसला किया है।
बीसीसीआई ने सहारा से रार नहीं लेने का मन बनाते हुए उससे बातचीत के संकेत दिए थे। इसी के बाद यह बैठक निर्धारित की गई है।
सहारा ने शनिवार को बीसीसीआई के साथ जारी लाखों डॉलर कीमत की स्पांसरशिप और पुणे फ्रेंचाइजी टीम से खुद को अलग करने की घोषणा करके बीसीसीआई को चौंका दिया था। सहारा की दलील थी कि उसे एक बार फिर बीसीसीआई से उचित न्याय नहीं मिला है।
सहारा का यह फैसला शनिवार को होने वाली आईपीएल-5 की नीलामी के शुरू होने से कुछ समय पहले ही आया था। इस नीलामी में 144 खिलाड़ियों की बोली लगनी थी लेकिन पुणे वारियर्स ने इस नीलामी में हिस्सा नहीं लिया लेकिन उसने अपने बयान में कहा कि वह बीसीसीआई को दो से चार महीनों तक ‘स्पांसरशिप की राशि देना जारी रखेगा’।
First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:47