Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 13:05

न्यूयार्क : अमेरिकी खेल निर्माता कंपनी नाइके ने अमेरिकी डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा टूर दे फ्रांस के सात खिताब छीने जाने के बावजूद महान साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग का समर्थन किया है ।
कैंसर पर विजय पाकर खेल में वापसी करके कइयों के प्रेरणास्रोत बने आर्मस्ट्रांग ने डोपिंग के आरोपों का खंडन किया है लेकिन आगे कानूनी लड़ाई लड़ने से इनकार कर दिया ।
नाइके ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, हमें दुख है कि आर्मस्ट्रांग आगे किसी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे और उनके खिताब भी छीने जा रहे हैं।
उसने कहा, लांस ने खुद को बेकसूर बताया है। नाइके लांस और लांस आर्मस्ट्रांग फाउंडेशन का समर्थन करता रहेगा।
नाइके 1996 से लांस आर्मस्ट्रांग का प्रायोजक है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 12:59