साइना का सामना करने के लिए तैयार हूं: सिंधु

साइना का सामना करने के लिए तैयार हूं: सिंधु

साइना का सामना करने के लिए तैयार हूं: सिंधु नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत युवा शटलर पी वी सिंधु ने कहा कि वह पहले इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में हमवतन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल का सामना करने के लिये तैयार है। सिंधु ने कहा, मैं पदक जीतकर उत्साहित हूं और मेरा तात्कालिक लक्ष्य इंडियन बैडमिंटन लीग में अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं साइना के खिलाफ खेलने के लिये तैयार हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। उम्मीद है कि यह अच्छा टूर्नामेंट होगा।

यह 18 वर्षीय खिलाड़ी चीन में विश्व चैंपियनशिप में महिला एकल में सेमीफाइनल में पहुंची। आईबीएल में सिंधु लखनऊ जबकि साइना हैदराबाद की फ्रेंचाइजी की अगुवाई करेंगी। इन दोनों का 15 अगस्त को यहां आमना सामना होगा। सिंधु ने ग्वांग्झू से कहा, मैं आईबीएल के लिये तैयार हूं। यह कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी और मैं कई शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं।

आईबीएल में छह फ्रेंचाइजी टीमें भाग ले रही है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी दो दिवसीय चरण की मेजबानी करेगी। लीग में कुल 90 मैच खेले जाएंगे। चोटी पर पहुंचने वाली चार फ्रेंचाइजी सेमीफाइनल में खेलेंगी। सेमीफाइनल और फाइनल 31 अगस्त को मुंबई में होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 20:34

comments powered by Disqus