Last Updated: Friday, July 12, 2013, 18:39

नोएडा : साइना नेहवाल ने शुक्रवार को खुलासा किया कि दक्षिण पूर्व एशिया में हाल में हुए टूर्नामेंट में उनके मन में खुद के प्रदर्शन को लेकर ‘संदेह’ था लेकिन उन्होंने कहा कि छह सप्ताह के विश्राम के बाद वह अगले महीने वाली विश्व चैंपियनशिप में मजबूत वापसी करने के लिये तैयार हैं।
विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी पिछले नौ महीने में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। इस दौरान उन्होंने एक भी टूर्नामेंट नहीं जीता। पिछले तीन टूर्नामेंट, थाईलैंड ओपन, इंडोनेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन में साइना सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी लेकिन वह इससे चिंतित नहीं लगती है क्योंकि उन्हें विश्वास है कि वह अब भी खिताब जीत सकती है।
साइना ने यहां आईबीएल स्कूल कार्यक्रम ‘शटल एक्सप्रेस’ की शुरुआत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैं इससे अधिक चिंतित नहीं होती क्योंकि मैं जानती हूं कि यदि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हूं तो फिर से जीत सकती हूं। मेरे साथ जो कुछ हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं। कुछ छोटी छोटी चोटों ने मुझे परेशान किया। जब आप चोटिल रहते हो तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करते। मेरे घुटने में प्लास्टर चढ़ा हुआ था। मेरे मन में संदेह थे।’
उन्होंने कहा, ‘ये संदेह इस बात को लेकर थे क्या मैं अ5यास कर सकती हूं, क्या मैं अपना शत प्रतिशत दे सकती हैं। अच्छी बात यह है कि अब मैंने फिजियोथेरेपी शुरू कर दी है। मेरी मनोस्थिति अच्छी है और मैं जो कुछ मैं उसके बारे में नहीं सोच रही हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हूं।’
ओलंपिक कांस्य विजेता साइना 14 से 31 अगस्त के बीच होने वाले इंडियन बैडमिंटन लीग को लेकर भी उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘यह खेल को आगे बढ़ाने के लिये आईबीएल का शानदार प्रयास है। आज प्रत्येक अच्छा खेल रहा है। लोग बैडमिंटन में दिलचस्पी ले रहे हैं यह देखकर अच्छा लग रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 18:39