साइना नेहवाल को तीसरी वरीयता - Zee News हिंदी

साइना नेहवाल को तीसरी वरीयता

नई दिल्ली: स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड में स्वर्ण पदक जीतकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 24 से 29 अप्रैल तक सिरीफोर्ट आडिटोरियम में ओसिम बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपरसीरीज के अंतर्गत होने वाले दूसरे योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में तीसरी वरीयता दी गयी है ।

 

दुनिया की पांचवें नंबर की साइना को लंदन ओलंपिक के लिये भारत की सर्वश्रेष्ठ दावेदार माना जा रहा है । आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार उनके अलावा इसमें चीन के मजबूत दल में दुनिया की तीसरे नंबर की शिजियान वांग - पहली वरीयता, लि जुरेई -दूसरी वरीयता और यांजियाओ वांग -चौथी वरीयता भी 200,000 डालर ईनामी राशि की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

 

साइना ने कुछ हफ्ते पहले स्विस ओपन के फाइनल में शिजियान को परास्त किया था । दो बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन डेनमार्क की टिने बॉन को लंदन ओलंपिक क्वालीफिकेशन के अंतिम टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता मिली है।

 

पुरूष वर्ग में दुनिया के नंबर एक और गत चैम्पियन मलेशिया के ली चोंग वेई को शीर्ष वरीयता दी गयी है । डेनमार्क के पीटर गाडे और पूर्व विश्व चैम्पियन चीन के जिन चेन क्रमश: दूसरे और तीसरे वरीय खिलाड़ी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 18:00

comments powered by Disqus