Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 23:44

पुणे : स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल की अगुवाई में हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में यहां मुंबई मास्टर्स पर 3-2 से जीत दर्ज की। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई की शुरूआती मैच में रोमांचक जीत के बावजूद हैदराबाद की टीम ने अच्छी वापसी की।
साइना ने अपना एकल मैच जीता जिसके बाद वी शेम गोव और डब्ल्यू एल खिम ने पुरूष युगल में जीत दर्ज की। तनोंगसाक साइनसोमबूनसक ने पुरूष एकल जीता जिससे हैदराबाद जीत दर्ज करने में सफल रहा। हैदराबाद ने अब तक चार मुकाबलों में तीन में जीत दर्ज की है और वह 15 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।
ओलंपिक में दो बार के रजत पदक विजेता ली ने पुरूष एकल में हैदराबाद के अजय जयराम पर 21-19, 11-21, 11-5 की रोमांचक जीत से शुरूआत की। यह मैच 47 मिनट तक चला। ली ने इस जीत के बाद कहा, ‘शुरू में हवा काफी तेज चल रही थी और मैंने धीमी शुरूआत का फैसला किया। इससे मुझे सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगा लेकिन लय में लौटने के बाद मुझे अच्छा परिणाम मिला। मैं जीत से खुश हूं। ’ विश्व में चौथे नंबर की साइना हालांकि महिला एकल में पी सी तुलसी को केवल 28 मिनट में 21-7, 21-10 से कड़ा सबक सिखाकर हैदराबाद के अभियान को पटरी पर ले आयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 23:44