साइना रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची

साइना रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची

साइना रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीनई दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ की ताजा रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी पायदान पर पहुंच गई । साइना पिछली रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी । उसके अब 80091-7444 अंक हैं ।

मलेशिया ओपन सुपर सीरिज में भाग ले रही साइना से उपर ओलंपिक चैम्पियन चीन की लि शूरूइ है जिसके 94626- 7153 अंक हैं । पुरूषों की रैंकिंग में ओलंपिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे पारूपल्ली कश्यप शीर्ष दस में पहुंच गए ।

उनके 51986-6900 अंक हैं । वह पुरूषों की रैंकिंग में शीर्ष 25 में अकेले भारतीय हैं । महिला वर्ग में पी वी सिंधू 16वें स्थान पर हैं । वहीं पुरूष वर्ग में कश्यप के बाद अजय जयराम दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो 31वें स्थान पर हैं । (एजेंसी )

First Published: Thursday, January 17, 2013, 15:07

comments powered by Disqus