Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 19:20

नई दिल्ली : देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलम्पिक पदक विजेता साइना नेहवाल शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के किरण एमके दो जेट ट्रेनर विमान में आन्ध्र प्रदेश की डुंडिगल स्थित आईएएफ ट्रेनिंग अकादमी से उडान भरेंगी।
साइना नेहवाल को अंतर स्क्वाड्रन खेल चैम्पियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। भारतीय वायु सेना की विज्ञप्ति के अनुसार सानिया का किरण ट्रैनर हवाई जहाज से उड़ान भरने का कार्यक्रम है। साइना इस अवसर पर एक प्रदर्शनी बैडमिंटन मैच भी खेलेगी और अकादमी में मौजूद वायुसेना के सैनिकों से भी मिलेंगी।
भारतीय वायु सेना ने हाल ही में खास उपलब्धि हासिल करने खिलाड़ियों को सम्मानित किया है और उन्हे मानद पद भी दिये हैं। सचिन तेंदुलकर को पिछले साल भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन बनाया गया था जबकि टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को फाइटर एअरक्राफ्ट में उडान भरने का मौका दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 19:20