सानिया की रैंकिंग सुधरी - Zee News हिंदी

सानिया की रैंकिंग सुधरी



भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए द्वारा सोमवार को जारी विश्व वरीयता क्रम के एकल वर्ग में एक पायदान का फायदा हुआ है.

सानिया महिलाओं की एकल रैंकिंग में 64वें से 63वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि युगल रैंकिंग में वह रूस की एलीना वेस्नीना के साथ 11वें स्थान पर बरकरार हैं. पुरुषों की एकल रैंकिंग में सोमदेव देवबर्मन को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है.

एटीपी द्वारा जारी रैंकिंग में सोमदेव विश्व वरीयता क्रम के एकल वर्ग में 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं वहीं लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी युगल टीम रैंकिंग में एक पायदान चढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

युगल के व्यक्तिगत रैंकिंग में भूपति छठे स्थान पर बरकरार हैं वहीं पेस आठवें स्थान पर कायम हैं जबकि रोहन बोपन्ना नौंवे स्थान पर हैं. बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी युगल टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर बरकरार है.

 

First Published: Monday, August 22, 2011, 14:56

comments powered by Disqus