Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 03:17
मेलबर्न: भारत की महिला टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के तीसरे दौर में पहुंच गई है।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को खेले गए युगल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में सानिया और वेस्नीना की जोड़ी ने चेक गणराज्य की इबा बिर्नेरोवा और इटली की अल्बर्टा ब्रियांती की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराया।
अगले दौर में सानिया और वेस्नीना का सामना आस्ट्रेलिया की जर्मिला गजदोसोवा और अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स की जोड़ी से होगा। गजदोसोवा और सेंड्स ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा और अमेरिका की जिल्ल क्रेयबस की जोड़ी को 5-7, 6-3, 6-3 से पराजित किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 08:47