Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 07:45
चार्ल्सटन : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेस्नीना की जोड़ी डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को खेले गए युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी सानिया और वेस्नीना ने रूस की नादिया पेत्रोवा और कजाकिस्तान की गालिना वोस्कोबोएवा को 6-4, 6-3 से पराजित किया।
कुल 7, 40, 000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के अगले दौर में सानिया और वेस्नीना का मुकाबला रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा और चेक गणराज्य की लूसी साफरोवा की जोड़ी से होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 13:15