Last Updated: Monday, September 5, 2011, 05:12

अमेरिकी ओपन में महिला युगल के तीसरे दौर में सानिया मिर्जा और एलीना वेस्नीना की जोड़ी हार गई है.
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एकल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेस्नीना की जोड़ी को वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला युगल स्पर्धा के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है.
रविवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य की इवेता बेनेसोवा और बारबोरा जहलावोवा स्ट्रायकोवा की नौंवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सानिया और वेस्नीना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(7-4), 7-6(7-5) से शिकस्त दी.
इससे पहले, दूसरे दौर के मुकाबले में सानिया और वेस्नीना ने रूस की विटालिया डायचेंको और यूक्रेन की ओल्गा सावचूक की जोड़ी को 6-1, 7-6(7-5) से शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी.
First Published: Monday, September 5, 2011, 10:42