Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 03:34
नई दिल्ली: सायना नेहवाल ने चीन में के वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। सुपर सीरीज फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वालीं सायना भारत की पहली सिंगल्स खिलाड़ी हैं।
सायना ने सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टाइन बाउन को 34 मिनट में 21-17, 21-18 से हरा दिया। टाइन बाउन और साइना के बीच यह पांचवां मुकाबला था। इससे पहले खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में बाउन ने बाजी मारी थी, जबकि साइना को एक बार जीत मिली थी।
फाइनल में सायना का सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ही यिहान वांग से होगा, जिन्होंने अपने ही देश की जिन वांग को सेमीफाइनल में 21-19, 21-16 से हराया।
चौथी वरीय सायना के पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। इससे पहले ज्वाला गट्टा और वी दीजू ने 2009 में मिक्स्ड डबल्स फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां उन्हें क्रिस्टिना पेडरसन और जोकिम नीलसन ने खिताब जीतने नहीं दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 09:05