Last Updated: Monday, August 27, 2012, 23:44

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आस्ट्रेलिया खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला जीतने की उम्मीद जताई है। अफरीदी ने कहा है कि यादि उनकी टीम सावधानी से खेलती है तो वह श्रृंखला जीत सकती है।
पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तटस्थ स्थल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत मंगलवार से पहले एकदिवसीय मुकाबले से शुरू होगी। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफरीदी का मानना है कि यहां की परिस्थितयां उनकी टीम के अनुकूल होगी। अफरीदी हाल में श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीए) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ बीमार पत्नी को देखने स्वदेश लौटे थे। वह टीम से जुड़ने के लिए रविवार को शारजाह रवाना हो गए। अफरीदी का कहना है कि उनकी टीम के पास आस्ट्रेलिया को हराने का सुनहरा मौका है।
समाचार पत्र `द एक्सप्रेस ट्रिब्यून` ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, वह विश्वस्तरीय टीम है। हमारे पास अच्छा मौका है। हम यहां की परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं। हम एक अच्छी ट्वेंटी-20 टीम हैं, साथ ही साथ यदि हम सावधानी से खेलें तो हम श्रृंखला जीत सकते हैं। अफरीदी का कहना है कि इस श्रृंखला के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। पत्र के मुताबिक अफरीदी ने कहा, मैं अपने प्रदर्शन के महत्व को समझता हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं उस पर खरा उतरूंगा।
उल्लेखनीय है कि अफरीदी के नाम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का विश्वकीर्तिमान है। अफरीदी ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक 289 छक्के लगाए हैं। छक्कों के बारे में पूछने पर अफरीदी ने कहा कि वह छक्कों का तिहरा शतक पूरा करना चाहते हैं, जिसकी लम्बे समय से उनकी ख्वाहिश रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 14:38