Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 14:35

सिंगापुर : थाईलैंड और इंडोनेशिया में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रही भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कल से सिंगापुर ओपन में अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो उसका इरादा नौ महीने के खिताब के अकाल को दूर करने का होगा। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना लगातार खराब फार्म से जूझ रही है जो थाईलैंड और इंडोनेशिया में उसके प्रदर्शन में नजर आया । वह जहां क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से बाहर हो गई। साल में अब तक साइना के नाम एक खिताब जरूर होता रहा है। इस साल वह आल इंग्लैंड और स्विस ओपन के सेमीफाइनल तक भी पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। उसने पिछले साल अक्तूबर से कोई खिताब नहीं जीता है।
लंदन ओलंपिक की तैयारी के लिये पिछले साल इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी साइना की नजरें खोया फार्म हासिल करने पर होगी। उसका सामना पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी जुआन गू से होगा। जुआन ने थाईलैंड ओपन में साइना को हराया। अब ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना की नजरें बदला चुकता करने पर होगी। राष्ट्रमंडल चैम्पियन साइना के लिये रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी इरिको हिरोस और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन भी मैदान में हैं।
ड्रा के दूसरे हाफ में स्थान पाने वाली साइना को इस बार सेमीफाइनल से पहले किसी चीनी खिलाड़ी का सामना नहीं करना है। मई में मलेशिया ओपन ग्रां प्री जीतने दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधू ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया।
पुरूष एकल में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाडी पारूपल्ली कश्यप भी फार्म में नहीं हैं जिन्हें इंडोनेशिया सुपर सीरिज के पहले दौर में जापान के शो सासाकी ने हराया। कश्यप ने कहा, जो बीत गया, सो बीत गया। मैं फिलहाल सिर्फ सिंगापुर ओपन के बारे में सोच रहा हूं । ड्रा ठीक लग रहा है। उम्मीद है कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा। थाईलैंड ओपन चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत को मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश मिला है चूंकि दो बार के ओलंपिक चैम्पियन चीन के लिन डान ने नाम वापिस ले लिया। श्रीकांत पहले दौर में वियतनाम के छठी वरीयता प्राप्त तियेन मिन्ह एंगुयेन से भिड़ेंगे।
अन्य खिलाड़ियों में आनंद पवार का सामना चीन के पेंग्यू डू से जबकि अजय जयराम का जापान के चौथी वरीयता प्राप्त केनिची तागो से होगा। महिला युगल में भारत की अपर्णा बालन और सिकि रेड्डी मलेशिया की मेंग यीन ली और यिन लू लिम से खेलेगी। वहीं प्रज्ञा गादरे और अश्विनी पोनप्पा का सामना इंडोनेशिया की नित्या के माहेश्वरी और ग्रेशिया पोली से होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:35