सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कसा - Zee News हिंदी

सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कसा

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
सिडनी : कप्तान माइकल क्लार्क के करियर के पहले दोहरे शतक और रिकी पोंटिंग के साथ उनकी चौथे विकेट की 288 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 482 रन बनाकर भारत पर शिकंजा कस लिया।

 

क्लार्क 182 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 251 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि पोंटिंग (134) ने लगभग दो साल में पहला शतक जड़ा। बल्लेबाजी के अनुकूल हो चुकी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर क्लार्क ने माइक हसी (नाबाद 55) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 32.2 ओवर में 157 रन की अटूट साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अब तक अपनी पारी में 342 गेंद का सामना करते हुए 31 चौके और एक छक्का जड़ा है।

 

आज का दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा और भारत को पोंटिंग के रूप में एकमात्र सफलता दूसरे सत्र में मिली। पोंटिंग फिर से इशांत के शिकार बने लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल के दौरान 366 रन जोड़े। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 191 रन बनाए थे जिससे ऑस्ट्रेलिया अब 291 रन से आगे चल रहा है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

 

मेलबर्न में पहले टेस्ट में 122 रन की जीत से आस्ट्रेलिया चार टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। अब भारत के लिए वापसी की राह आसान नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम आज तीन विकेट पर 116 रन से आगे खेलने उतरी। भारतीय गेंदबाजों में अनुशासन की कमी दिखी जिसका फायदा उठाकर पोंटिंग और क्लार्क ने आसानी से रन बटोरे और सुबह के सत्र में रन रेट चार रन प्रति ओवर से अधिक रहा।

 

भारत ने सुबह कल तीन विकेट चटकाने वाले जहीर खान और इशांत की तेज गेंदबाजी जोड़ी से शुरूआत की लेकिन दोनों ही टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहे। गेंद के सिर्फ 26 ओवर पुरानी होने के बावजूद दोनों ने शार्ट आफ लेंथ गेंदबाजी की। क्लार्क ने 47 रन से पारी को आगे बढ़ाया और जहीर की दिन की अपनी पहली ही गेंद को मिडविकेट पर खेलकर अर्धशतक पूरा किया जबकि पोंटिंग ने भी इशांत की गेंद को प्वाइंट क्षेत्र से चार रन के लिए भेजकर 74 गेंद में 50 रन पूरे किए।

 

क्लार्क और इशांत दोनों को ही फ्रंट फुट पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई और दोनों ने नियमित तौर पर इशांत और उमेश यादव पर मिडविकेट पर चौके जड़े। आफ स्पिनर आर अश्विन को लंच से आधा घंटा पहले गेंदबाजी पर लगाया गया लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बटोरे। पोंटिंग ने भी लंच के बाद चौथे ओवर में इशांत की गेंद को मिड आन पर एक रन के लिए खेलकर 150 गेंद में अपने कैरियर का 40वां शतक पूरा किया। होबार्ट में जनवरी 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 209 रन की पारी के बाद यह उनका पहला टेस्ट शतक है। इस बीच यह दिग्गज बल्लेबाज 17 टेस्ट और 33 पारियों में सैकड़ा बनाने में नाकाम रहा।

 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 82 ओवर के बाद नई गेंद ली और इशांत ने कप्तान को निराश नहीं करते हुए दूसरे ओवर में ही पोंटिंग को पवेलियन भेज दिया। इशांत की उछाल लेती गेंद को कट करने की कोशिश में पोंटिंग प्वाइंट पर तेंदुलकर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 225 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जड़े।

 

टीम इंडिया को हालांकि पूरे दिन में जश्न मनाने का यही एक मौका मिला। क्लार्क और हसी ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाते हुए तेजी से रन बटोरे। हसी ने इशांत को निशाना बनाया और अपने पहले पांच चौके इसी गेंदबाज पर लगाए। क्लार्क ने उमेश यादव की गेंद को कवर ड्राइव से चार रन के लिए भेजकर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 2010 में बनाए 168 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा। वह इसके बाद हालांकि भाग्यशाली रहे जब 182 रन के निजी स्कोर पर इशांत अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए।

 

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और जहीर की गेंद पर चौका और फिर स्क्वायर लेग पर दो रन लेकर अपने कैरियर में पहली बार दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 284 गेंद में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से यह उपलब्धि हासिल की। हसी ने इसके बाद अश्विन पर लगातार दो चौके और छक्का जड़ा। उन्होंने सहवाग की गेंद पर एक रन के साथ 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। क्लार्क ने दिन के अंतिम ओवर में सहवाग की गेंद को एक रन के लिए खेलकर 341 गेंद में 250 रन पूरे किए।

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 23:12

comments powered by Disqus