Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 12:35
सिडनी : पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल बिग बैश लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में मौजूदा चैम्पियन सिडनी सिक्सर्स टीम की ओर से खेलेंगे। क्लब के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सिडनी थंडर टीम के हरफनमौला शाहिद अफरीदी की तरह अकमल शुरुआती तीन मैचों में सिक्सर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सिक्सर्स टीम में डेविड वॉर्नर, ब्रैड हेडिन, स्टीवन स्मिथ, निक मैडिंसन और मोजेज हेनरिक्स जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट की शुरुआत सात दिसम्बर से होगी। फाइनल मुकाबला 19 जनवरी, 2013 को खेला जाएगा। सिक्सर्स टीम अपने अभियान की शुरुआत आठ दिसम्बर को थंडर के खिलाफ करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:35