Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 09:54

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरिम अध्यक्ष तथा अनुभवी खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया का बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव में एक बार फिर से निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
पिछले साल डालमिया को अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी समर पाल से चुनौती का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस समय भी उन्होंने पाल को 14 के बदले 104 मतों से आसानी मात देकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया था। डालमिया 1993 से सीएबी के अध्यक्ष हैं, सिर्फ दिसंबर 2006 में बीसीसीआई द्वारा निधि के दुरुपयोग के आरोप पर बर्खास्त किए जाने के बाद इस्तीफा देने के कारण वह 19 महीनों तक अध्यक्ष पद पर नहीं थे।
इसके बाद हालांकि डालमिया 2008 में प्रसून मुखर्जी को हराकर पुन: सीएबी के अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:54