सीबीएफ अध्यक्ष बनना चाहते हैं रोनाल्डो - Zee News हिंदी

सीबीएफ अध्यक्ष बनना चाहते हैं रोनाल्डो

रियो डी जेनेरियो:  संन्यास ले चुके फुटबॉल स्टार रोनाल्डो ने खुलासा किया है कि वह राजनीति में प्रवेश करते हुए ब्राजीलियाई फुटबाल कनफेडरेशन (सीबीएफ) का अध्यक्ष बनना चाहते हैं। सीबीएफ अध्यक्ष पद से रिकाडरे टेइजेरा के अनपेक्षित इस्तीफे ने जोस मारिया मारिन को इस पद पर आसीन कर दिया है। मारिन ने दक्षिण अमेरिकी देशों का दौरा करते हुए रोनाल्डो को सीबीएफ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।

 

हाल ही में फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर और ब्राजीली राष्ट्रपति डिल्मा रूसो के बीच हुई बातचीत में रोनाल्डो की अहम भूमिका रही थी। इसी घटना ने शायद रोनाल्डो को राजनीति में आने और फिर सीबीएफ प्रमुख बनने के लिए प्रेरित किया।

 

रोनाल्डो फिलहाल 2014 फीफा विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे प्राप्त होने वाले अनुभव के दम पर वह सीबीएफ का कामकाज चलाने के बारे में सीख सकेंगे। इससे वह सीबीएफ अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में सामने आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 11:38

comments powered by Disqus