सीरीज तो गई अब लाज बचाओ - Zee News हिंदी

सीरीज तो गई अब लाज बचाओ

 

ऐजेंसी। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार अपनी बादशाहत गंवा चुकी भारतीय टीम गुरूवार को इंग्लैड के साथ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच टेस्ट खेलेगी. यह मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. भारत  3-0 से पिछड़ सीरीज पहले ही हार चुका है.    

वहीं टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके इंग्लैंड की टीम पूरे उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि सिरीज़ जीतने के बावजूद वे इस टेस्ट मैच को हल्के में नहीं ले रहे हैं. उनका कहना था, "हम उसी उत्साह और जज़्बे के साथ इस टेस्ट में भी उतरेंगे, जैसा पहले के तीन टेस्टों में उतरे थे. हम इस टेस्ट को हल्के में नहीं ले रहे हैं."

भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. चोट के कारण हरभजन, युवराज और जहीर खान पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. घायल प्रवीण कुमार की स्थिति के बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है. अगर प्रवीण इस टेस्ट में नहीं खेल पाए, तो मुनाफ़ पटेल और आरपी सिंह में से किसी एक को मैदान में उतारा जा सकता है.

इसके अलावा बल्लेबाज़ी से भी परेशान भारतीय टीम में सुरेश रैना की जगह विराट कोहली को मौक़ा मिल सकता है. अभी तक वीरेंद्र सहवाग भी कोई कमाल नहीं कर सके हैं और वो पिछले टेस्ट के दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे.

कप्तान धोनी भी इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, "इस सिरीज़ में हमारी बल्लेबाज़ी काफ़ी ख़राब रही है और बल्लेबाज़ों ने ऐसा स्कोर अभी तक नहीं दिया है, जिसे गेंदबाज़ डिफ़ेंड कर सकें. लेकिन हम इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे."

वहीं भारतीय टीम के समर्थन में बॉलीवुड के महानायक बिग-बी ने  टीम का यह कहते हुए बचाव किया है कि एक हार से टीम इंडिया पर अयोग्यता का ठप्पा नहीं लगाया जाना चाहिए. सुपरस्टार ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'वर्षों से लेकर हाल तक हमारी क्रिकेट टीम और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मास्टर्स थे, लेकिन इंग्लैंड में केवल एक हार से अचानक यह टीम अयोग्य कैसे हो गई?'

भारतीय टीम लगातार हार और खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन से जूझ रही है. इस टेस्ट सिरीज़ के अंतिम मैच में अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 11:00

comments powered by Disqus