सुपर सीरीज के फाइनल में साइना हारीं - Zee News हिंदी

सुपर सीरीज के फाइनल में साइना हारीं

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को शुरुआती बढ़त के बावजूद लगातार गलतियों के कारण रविवार को चीन के लियुजोउ में बीडब्ल्यूएफ की सत्र की आखिरी विश्व सुपर सीरीज के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी वांग यिहान के हाथों हार झेलनी पड़ी।

 

दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी साइना इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय थी लेकिन वह खिताब जीतने में असफल रही। साइना लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में चीन की यिहान से 21-18, 13-21, 13-21 से हार गयी।

 

इस जीत से यिहान ने साइना के खिलाफ अपना शत प्रतिशत रिकार्ड भी बरकरार रखा। वह अब तक साइना को चारों मुकाबलों में हराने में सफल रही हैं। पहले गेम में साइना जब 11-8 से आगे चल रही थी तब वह यिहान के तीखे ड्राप का अनुमान लगाने में नाकाम रही। यिहान ने अलग अलग तरह के शाट लगाकर भारतीय खिलाड़ी को चकमा दिया और जल्द ही स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया।

 

साइना की गलतियों का यिहान ने जमकर फायदा उठाया और 17-8 की बढ़त पर पहुंच गयी जिसके बाद उन्हें मैच और खिताब जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। यह यिहान का इस साल का छठा खिताब है। साइना साल में तीसरी बार उपविजेता रही। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 15:28

comments powered by Disqus