Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 19:21

शेनझेन: साइना नेहवाल की पहला विश्व सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स खिताब जीतने की उम्मीद आज उस समय टूट गई जब उन्हें तीन गेम तक चले सेमीफाइनल में शनिवार को यहां शीर्ष वरीय और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चीन की ली शुएरुई के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना को दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शुएरुई के खिलाफ 50 मिनट में 20-22, 21-7, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
इस साल थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड, इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर और डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीतने वाली साइना को पिछले साल खिताबी मुकाबले जबकि 2009 में सेमीफाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उन्हें इस बार खिताब की उम्मीद थी लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूर नहीं हो पाई।
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले गेम में लगातार छह अंक जीते लेकिन चीन की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया। साइना के रिटर्न इस दौरान काफी धीमे थे जिसका चीन की खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया।
साइना ने इसके बाद बेसलाइन में बेहतर खेल दिखाते हुए 16-13 की बढ़त बनाई लेकिन शुएरुई ने फिर स्कोर 16-16 कर दिया।
साइना अपने दमदार क्रासकोर्ट स्मैश और ड्राप शाट से पहला गेम जीतने के करीब पहुंची लेकिन चीन की खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए 22-20 से गेम अपने नाम कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 19:21