Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 13:11

नई दिल्ली : साइना नेहवाल घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबरी हैं लेकिन लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि वह अगले महीने चीन में विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में खेलेंगी।
साइना ने कहा, ‘चीन में सुपर सीरीज होने वाली है। दुनिया के चोटी के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे। पिछले साल भी मैं फाइनल में हारी थी इसलिए इसे लेकर उत्सुक हूं।’ यह 22 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ कल यहां आई थी। युवराज ने इस दौरान साइना की आत्मकथा ‘प्लेइंग टू विन.. माइ लाइफ आन एंड आफ कोर्ट’ का विमोचन किया।
इस महीने हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने को छोड़ दिया जाए तो ओलंपिक के बाद साइना ने अच्छे नतीजे हासिल किए हैं। उन्होंने डेनमार्क ओपन का खिताब जीता और फ्रांस ओपन के फाइनल में पहुंची। हाल में अपने घुटने में पट्टी बांधकर खेलने वाली साइना ने कहा, ‘डेनमार्क और फ्रांस के बाद मुझे उबरने का काफी समय नहीं मिला।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 13:11