Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 18:19
जालंधर : अखिल भारतीय सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के 30वें संस्करण में पाकिस्तान की पुरूष और महिला टीम आकषर्ण का केंद्र होंगी। सुरजीत हॉकी सोसाइटी के महासचिव तथा जालंधर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट इकबाल संधू ने बताया कि महिला और पुरूष वर्ग में पाकिस्तान की टीम ने हिस्सा लेने पर सहमति जतायी है। संबंधित विभागों को इस बारे में अवगत करा दिया है और वीजा औपचारिकता पूरी करने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि महिला तथा पुरूष दोनों ही वर्गों में पाकिस्तान की पंजाब एकादश की टीम हिस्सा लेगी। उल्लेखनीय है कि जालंधर के बर्लटन पार्क स्थित ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में यह टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाएगा। पुरूष टीमों में पाकिस्तान की पंजाब एकादश के अलावा इंडियन आयल मुंबई, भारत पैट्रोलियम, ओएनजीसी दिल्ली, एयर इंडिया मुंबई, पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक, बीएसएफ, नामधारी एकादश सिरसा, इंडियन रेलवे, पंजाब पुलिस जालंधर तथा रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला शामिल हैं। पहली बार महिला वर्ग में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली महिला टीमों में पाकिस्तानी पंजाब एकादश के अलावा रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, पंजाब इलेवन, वेस्टर्न रेलवे तथा फाइ एकादश शामिल हैं। पिछले साल वीजा कारणों से पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 18:19