सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट: भारत ने पाक को 4-0 से रौंदा

सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट: भारत ने पाक को 4-0 से रौंदा

सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट: भारत ने पाक को 4-0 से रौंदा जोहोर बारू (मलेशिया) : भारत ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाकर चार गोल करके सुल्तान जोहोर कप अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट में आज यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से हावी रही। उसने मध्यांतर के बाद 11 मिनट के अंदर तीन गोल किये। भारत की तरफ से सुखमोनजीत सिंह ने 38वें और 46वें मिनट तथा इमरान खान ने 45वें मिनट में गोल दागे। इसके बाद रमनदीप सिंह ने 61वें मिनट में गोल किया जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल है।

दूसरे हाफ में भारतीयों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे वह पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे। पहले हाफ में पाकिस्तानी टीम ने हालांकि भारत को बराबर की चुनौती दी थी। भारतीय टीम दूसरे हाफ में एकदम से बदली हुई सी दिखी और उसने मैच एकतरफा बना दिया। उन्होंने दोनों छोर से अच्छे मूव बनाकर पाकिस्तानी रक्षापंक्ति को पूरी तरह से दबाव में ला दिया। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है और वह नौ अंक लेकर मेजबान मलेशिया के साथ शीर्ष पर काबिज है।

भारत अब फाइनल में जगह बनाने की बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। छह टीमों के इस टूर्नामेंट में अब दो दो मैच खेले जाने बाकी हैं। पाकिस्तान छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि अर्जेंटीना और कोरिया के एक एक अंक हैं। इंग्लैंड को अभी अपना खाता खोलना है। राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनायेगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम कांस्य पदक के लिये खेलेंगी।

भारत ने पहला गोल दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। अमित रोहिदास ने सीधे गोल करने के बजाय गेंद सुखमोनजीत की तरफ बढ़ायी जिन्होंने गोल करने में गलती नहीं की। इमरान खान ने 45वें मिनट में हरजीत सिंह के खूबसूरत पास को गोल में तब्दील करके स्कोर 2-0 किया। इसके एक मिनट बाद रमनदीप ने पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया जिस पर सुखमोनजीत ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा। पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन करने वाला पाकिस्तान इससे हतप्रभ रह गया। उसने वापसी की कोशिश की लेकिन 61वें मिनट में कोथाजीत सिंह ने बायें छोर से मूव बनाया और रमनदीप ने उस पर गोल करके पाकिस्तान को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत कल चौथे राउंड रोबिन मैच में कोरिया से भिड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 23:10

comments powered by Disqus