सुशील कुमार चोटिल, नहीं जा पाए अमेरिका

सुशील कुमार चोटिल, नहीं जा पाए अमेरिका

सुशील कुमार चोटिल, नहीं जा पाए अमेरिकानई दिल्ली : लंदन ओलम्पिक खेलों के समाप्त हुए लगभग छह माह बीत चुके हैं लेकिन इस प्रतियोगिता में पदक जीत कर कुश्ती में इतिहास बनाने वाले सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त किसी बड़ी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाये हैं।

लगातार दो ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले सुशील कुमार गर्दन की चोट के कारण आगामी डेव शुल्ज टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। इस भारतीय पहलवान को अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट में अपने खिताब के बचाव के लिये उतरना था। भारत का 33 सदस्यीय दल 31 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी के लिये पिछले सप्ताह अमेरिका रवाना हो गया। भारतीय कुश्ती महासंघ ने तब कहा था कि सुशील निजी कारणों से एक सप्ताह बाद रवाना होगा। लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि लंदन ओलंपिक के दौरान सुशील को जो चोट लगी थी वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और वह टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।

लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता सुशील ने कहा, ‘मैं गर्दन और दायें हाथ की चोट के कारण डेव शुल्ज कप में भाग नहीं ले पाऊंगा। मेरे कोचों ने मुझे आराम की सलाह दी है। इसके अलावा यह बड़ा टूर्नामेंट नहीं है। मैंने दो दिन पहले ही महासंघ को अपने फैसले से अवगत करा दिया था।’

लंदन ओलम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त को भी भारतीय दल के अमेरिका रवाना होने से पूर्व घुटने में चोट थी और उसका भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना संदिग्ध बताया जा रहा था। भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह ने बताया कि सुशील कुमार अमेरिका नहीं जा पा रहा है लेकिन योगेश्वर दत्त अभी वहां अभ्यास कर रहा है। प्रतियोगिता के लिए 30 जनवरी को वजन होने हैं और उस समय योगेश्वर के खेलने के बारे में टीम प्रबंधन अन्तिम फैसला लेगा।

महिला पहलवानों सहित भारत का 33 सदस्यीय दल अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में भाग लेने वहां गया हुआ है। सिंह ने कहा कि अप्रैल में सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जानी है जिसमें देश के सभी बड़े पहलवानों के भाग लेने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 15:50

comments powered by Disqus