सुशील कुमार ने भारत रत्न मामले में गृहमंत्रालय की आलोचना की

सुशील कुमार ने भारत रत्न मामले में गृहमंत्रालय की आलोचना की

सुशील कुमार ने भारत रत्न मामले में गृहमंत्रालय की आलोचना कीनई दिल्ली : दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार ने आज कहा कि यदि गृहमंत्रालय के अधिकारी खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान भारत रत्न देने के इच्छुक नहीं हैं तो यह सरकार का बहुत ही निराशाजनक और गलत फैसला होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरटीआई की जानकारी से पता चलता है कि मंत्रालय इस डर से यह पुरस्कार खिलाड़ियों नहीं देना चाहता कि इसके बाद खिलाड़ियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यावसायियों और उद्योगों के क्षेत्र के लिये भी मांग उठेगी।

रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने भारत रत्न के लिये बनाये गये नियमों को नहीं बदलने के लिये कहा है। सुशील ने आज यहां एक समारोह से अलग बातचीत में कहा,खिलाड़ियों को भारत रत्न नहीं दिया जाना सरकार का एक गलत फैसला होगा। यह उन खिलाड़ियों के लिये दुखद होगा जो अपना खून पसीना बहाते हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के सांसद बृज भूषण ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई फैसला किया है तो वे यह मामला संसद में उठायेगें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 21:45

comments powered by Disqus