Last Updated: Friday, February 1, 2013, 14:10

पेरिस : स्टार फुटबॉलर डेविड बैकहम ने पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से पांच महीने का करार किया है। वह अपनी तनख्वाह बच्चों की चैरिटी को देंगे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बैकहम कई पेशकश ठुकराने के बाद पीएसजी से जुड़े हैं। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि बैकहम को कितनी तनख्वाह मिलेगी या किस चैरिटी को वह दान करेंगे।
बैकहम ने कहा, ‘हमने मिलकर यह फैसला लिया है। हम शुरू ही से इस बारे में सोच रहे थे लेकिन सब कुछ अचानक हो गया।’ बैकहम मैनचेस्टर युनाइटेड, रीयाल मैड्रिड और लास एंजिल्स गैलेक्सी के लिए खेल चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 14:10