सेना में अफसर रैंक चाहते हैं विजय कुमार

सेना में अफसर रैंक चाहते हैं विजय कुमार

सेना में अफसर रैंक चाहते हैं विजय कुमार नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक के रजत पदकधारी निशानेबाज विजय कुमार सूबेदार मेजर की पदोन्नति से खुश हैं लेकिन उन्हें लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह अधिकारी रैंक के पद के हकदार हैं।

26 वर्षीय विजय को कल सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने 30 लाख रुपए के नकद पुरस्कार के साथ पदोन्नति देकर सूबेदार मेजर बनाने के बाद कहा कि सेना उन्हें अधिकारी बनाने के लिए पूरी मदद करेगी।
विजय ने यहां सम्मान समारोह में पत्रकारों से कहा, ‘मैं पदोन्नति से खुश हूं। मुझे सेना से कोई नाराजगी नहीं है। खिलाड़ियों को समय से पहले जो पदोन्नति देने का प्रावधान है, वह मुझे नहीं मिली थी जिसकी ओर मैंने ध्यान दिलाया था। मुझे जूनियर कमीशन अधिकारियों में सर्वोच्च रैंक (सूबेदार मेजर) दिया गया है लेकिन मुझे कमीशन मिलने का इंतजार है जिसमें पांच-छह महीने लगेंगे। मैं इंतजार करुंगा।’

उन्होंने कहा, ‘सूबेदार मेजर अधिकारी रैंक का पद नहीं है। यह जूनियर कमीशन रैंक है, यह सीनियर कमीशन रैंक (अधिकारी पद) नहीं है।’ विजय ने कहा, ‘अजय माकन ने भी आश्वासन दिया है। कैबिनेट ने भी विधेयक पास किया है कि अगर आप पदक लाते हो तो आपको आईएएस रैंक का पद दिया जाएगा। देखते हैं क्या होता है।’ पदोन्नति के बारे में विजय ने कहा, ‘पिछले चार साल से मैं अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहा था। मेरी पदोन्नति पिछले साल होनी थी और मुझे अब यह मिली है। समय से पहले दो पदोन्नति की अनुमति है और मुझे वह दिया गया था। पिछले साल मैंने सीनियर पद के लिये फार्म भरा था।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 10:33

comments powered by Disqus